- बैतोन्हा चेक पोस्ट परगुप्त सूचना के आलोक में एक युवक गिरफ्तार
- नाबालिग बालिका का सुरक्षित रेस्क्यू
- खबर दस्तक, मधुबनी
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की ‘जी’ कंपनी, सीमा चौकी कमला की बॉर्डर इंटरैक्शन टीम ने विवेक ओझा, उप कमांडेंट (प्रचालन) द्वारा प्रदान की गई गुप्त सूचना के आधार पर बेतौना चेक पोस्ट के समीप, भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या-269/6 से लगभग 800 मीटर भारतीय क्षेत्र के भीतर एक विशेष अभियान संचालित किया। इस दौरान एक युवक एवं एक नाबालिग बालिका को रोका गया। पूछताछ में मामला मानव तस्करी से संबंधित प्रतीत हुआ। तत्परता से कारवाई करते हुए जवानों ने बालिका को सुरक्षित रेस्क्यू किया एवं युवक को हिरासत में लिया। नाबालिग बालिका कोलकाता पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है।बालिका को सुरक्षित रेस्क्यू कर चाइल्डलाइन व एनजीओ की उपस्थिति में आवश्यक कारवाई की गई एवं आगे की विधिक प्रक्रिया हेतु थाना जयनगर को सुपुर्द किया गया है।
गिरफ्तार युवक मधुबनी जिला का निवासी बताया जा रहा है। युवक को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कारवाई हेतु थाना जयनगर को सुपुर्द किया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि युवक एवं नाबालिग विगत कुछ महीनों से संपर्क में थे तथा कोलकाता, हावड़ा, पुणे एवं दरभंगा जैसे शहरों में भ्रमण करते हुए नेपाल के सिरहा जिले के रमौल गांव में रहने की योजना बना रहे थे। इस दौरान कोलकाता पुलिस के टॉपसिया थाना में दोनों के परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसएसबी जवानों द्वारा संदिग्ध गतिविधि की पहचान कर दोनों को सीमा चौकी कमला लाया गया, जहां एनजीओ प्रतिनिधियों एवं चाइल्डलाइन टीम की उपस्थिति में गहन पूछताछ की गई।
उक्त प्रकरण को माननीय बाल संरक्षण अधिनियम एवं मानव तस्करी निरोधक अधिनियम के अंतर्गत विधिक प्रक्रिया हेतु थाना जयनगर को सुपुर्द किया गया है। यह अभियान सीमा चौकी कमला की बॉर्डर इंटरैक्शन टीम द्वारा संचालित किया गया, जिसकी योजना उप कमांडेंट (प्रचालन) विवेक ओझा द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बनाई गई थी।
इस बाबत कार्यवाहक कमांडेंट ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ समाज के संवेदनशील वर्गों की रक्षा हेतु भी कर्तव्यबद्ध है। यह कारवाई हमारी सजगता, संवेदनशीलता एवं कर्तव्यपरायणता का जीवंत उदाहरण है।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल