31 जुलाई तक सीएमआर जमा नहीं करने पर होगी कड़ी कारवाई : जिलाधिकारी
खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षो, व्यापार मंडल द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में शतप्रतिशत सीएमआर जमा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। उन्होंने कहा कि कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में अब तक जिले में 24770.509 मेट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति की गई है। बैठक में बताया गया कि विभाग द्वारा सीएमआर आपूर्ति की अंतिम तिथि 15 जून 2025 निर्धारित थी, उक्त तिथि को बढ़ाते हुए 31 जुलाई तक की गई है। जिलाधिकारी ने निर्धारित अवधि में शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। केवल हनुमान नगर प्रखंड में शत-प्रतिशत सीएमआर की जमा की गई है।
अभी 3543.80 मेट्रिक टन सीएमआर पैक्स अध्यक्षों मीलरो के द्वारा जमा किया जाना है, जिसके लिए 31 जुलाई तक समय जिलाधिकारी के द्वारा निर्धारित की गई है। इसके बाद नीलामी तथा प्राथमिक दर्ज संबंधित मिलरो के विरुद्ध की करने की प्रक्रिया होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएमआर नहीं मिलने पर पैक्स अध्यक्षों, मीलरों एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पर कड़ी कारवाई की जाएगी। उन्होंने मीलर को पैक्स अध्यक्षो से समन्वय स्थापित कर सीएमआर जमा करने को कहा। मीलर द्वारा डिफॉल्ट पर राईस मिल को सील किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने 31 जुलाई तक सीएमआर जमा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय सीमा के अंदर जमा नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्ष, राईस मिल, संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया गया कि दो प्रखंड को छोड़कर सभी प्रखंडों में सीएमआर लंबित है।
कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में 93.33 प्रतिशत, जाले में 92.96 प्रतिशत, दरभंगा सदर में 92.13 प्रतिशत, कुशेश्वरस्थान प्रखंड में 90.99 प्रतिशत, घनश्यामपुर प्रखंड में 90.91 प्रतिशत, तारडीह प्रखंड में 90.86 प्रतिशत, बहेड़ी प्रखंड में 90.44 प्रतिशत, सिंहवाड़ा प्रखंड में 90.5 प्रतिशत, मनीगाछी प्रखंड में 89.36 प्रतिशत, बहादुरपुर प्रखंड में 87.78 प्रतिशत, केवटी प्रखंड में 85.20 प्रतिशत, बेनीपुर प्रखंड में 84.3 प्रतिशत अलीनगर प्रखंड में 84 प्रतिशत, गौड़ाबौराम प्रखंड में 83.95 प्रतिशत, हायाघाट प्रखंड में 81. 96 प्रतिशत, बिरौल प्रखंड में 79.46 प्रतिशत तथा हनुमान नगर प्रखंड में शतप्रतिशत और जिला में कुल 87.48 प्रतिशत सीएमआर की वसूली की गई है। दरभंगा जिला में अब तक 28314.309 मेट्रिक टन सीएमआर के विरुद्ध 24770.509 मेट्रिक टन अर्थात 87.48 प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पैक्स अध्यक्ष और मीलर आपसी समन्वय से शतप्रतिशत सीएमआर जमा करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। चौधरी राइस मील, पुष्पम राइस मील आदि राइस मील में अधिक सीएमआर लंबित रहने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि समय सीमा के अंदर सीएमआर की आपूर्ति नहीं की जाएगी, तो मील की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी।
इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश रंजन, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता निशांत कुमार, प्रखंड सहकारिता अधिकारी, पैक्स अध्यक्ष और मीलर आदि उपस्थित थे।