- गुरुवार को संभाला कार्यभार
- खबर दस्तक, मधुबनी :
मधुबनी के रामकृष्ण महाविद्यालय में प्रो. अशोक कुमार ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एक औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रो. अशोक कुमार ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि वे महाविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता एवं प्रशासनिक दक्षता को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर महाविद्यालय को राज्य स्तर पर एक आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने समर्पित भाव से कार्य करने की अपेक्षा करते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों ने डॉ अशोक कुमार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। सभी ने आशा व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में महाविद्यालय नए शैक्षणिक और नैतिक मूल्यों की ओर अग्रसर होगा।
समारोह का समापन पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
इस मौके पर डॉ शशिभूषण कुमार, डॉ मरगुब आलम, डॉ मृणाल कुमार झा इत्यादि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।
latest news*
- सदर अस्पताल रोड में कचरा उठाव नहीं होने से ख़चरा डब्बा के समान सड़क पर
- विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान
- दंगल प्रतियोगिता में महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
- बिहार में एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता, महागठबंधन को मिलेगी जीत : सीपीएम
- अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण 24 अक्टूबर को
- निवार्तमान राजद विधायक समीर महासेठ ने चलाया व्यापक जनसंपर्क अभियान
- ’बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत सोनपुर, परसा, अमनौर और मढ़ौरा विधानसभाओं में पीके ने घूम-घूम कर किया जनसंपर्क
- भागलपुर में काली पूजा की धूम

