खबर दस्तक
वाराणसी :
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार के आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार संग कार्यक्रम स्थल व प्रस्तावित मार्गों का किया गया स्थलीय निरीक्षण।
पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार संग सेवापुरी स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित सभास्थल का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम स्थल के समीप रहेंगी पार्किंग की समुचित व्यवस्था,आगंतुकों को 500 मीटर से अधिक नहीं करनी पड़ेगी पैदल यात्रा।
दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए रहेगी कार्यक्रम स्थल तक ई-रिक्शा की व्यवस्था।
वाहन पार्किंग,प्रवेश द्वार,जर्मन हैंगर,स्टेज,हेलीपैड आदि हेतु चिन्हित स्थानों का किया निरीक्षण।
सभा-स्थल तथा उसके आस-पास का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिए आवश्यक निर्देश।
कार्यक्रम स्थल के आस-पास निवासित तथा कार्य करने वाले व्यक्तियों का हो सत्यापन।
कार्यक्रम स्थल तथा रूट डायवर्जन के लिए करें बैरिकेटिंग।
क्षेत्र का ड्रोन के माध्यम से हो सर्विलांस।
पार्किंग,प्रवेश,निष्क्रमण आदि के लिए समुचित दिशानिर्देशक/सूचक साइन बोर्ड लगाए जाएं।
सभा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्र की हो व्यवस्था,फायरटेंडर के लिये स्थान करें सुनिश्चित।
आपात स्थिति के लिए निकास प्रबंध तथा रूट कर लिए जाएं चिह्नित।
सुरक्षा व्यवस्था,रुट डायवर्जन, वैकल्पिक मार्ग आदि से संबंधि समय से पूरी कर ली जाए तैयारी।
दिनांक 24 जुलाई 2025 गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन/भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल एवं जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार द्वारा सेवापुरी स्थित प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा स्थल का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर समुचित सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु दिशा- निर्देश दिए गए। आगंतुकों की सुविधा के लिए ऐसी पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया, जिससे कोई भी 500 मीटर से अधिक पैदल न चले, साथ ही दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था रहेगी।
निरीक्षण के दौरान वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर, स्टेज व हेलीपैड समेत चिन्हित स्थानों का अवलोकन किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत सत्यापन, बैरिकेटिंग, ड्रोन सर्विलांस, अग्निशमन उपकरण, आपात निकास मार्ग, सूचनात्मक साइन बोर्ड और वैकल्पिक रूट की समयबद्ध तैयारी के निर्देश दिए गए, ताकि कार्यक्रम पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था/मुख्यालय) शिवहरी मीना सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।