अपने कार्यालय में एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर किया मामले का उद्भेदन
खबर दस्तक
मधुबनी,बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र में हुई विभिन्न चोरी मामलों का पुलिस ने उद्भेदन किया है, साथ ही एक शातिर को भी धर दबोचा है और चोरी गये मोबाइल भी बरामद किए हैं। पकड़े गये आरोपी की पहचान सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के विक्रम कुमार के रूप में की गई है। अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बीते 26जून को साहरघाट थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि मिन्ती बैंगरा गांव में 25 जून की रात में किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके बाद घटना के उद्भेदन एवं चोरी गये सामानों की बरामदगी के लिये अग्रिम कारवाई शुरू कर दी गई। चोरी की घटना को लेकर उक्त तीनों घरों के गृहस्वामियों के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर सुसंगत घाराओं के तहत तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेरे निर्देशन में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया, जिसमें सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पीएसआइ नवीन कुमार सहित अन्य को शामिल किया गया।
एसआइटी टीम द्वारा बीते बुधवार को तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी को सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद मिश्रा नामक व्यक्ति के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये अपराध कर्मी के पास से उक्त कांडों में चोरी गये एक मोबाइल एवं तीन अन्य चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है।
इस बाबत बेनीपट्टी एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त के द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में उक्त तीनों कांडों सहित साहरघाट थाना में दर्ज एक अन्य कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है।
प्रेसवार्ता के समय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और एसडीपीओ कार्यालय के रीडर अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।