खबर दस्तक
मधुबनी :
बिजली विभाग उपभोक्ता को जागरूक करने व बिहार सरकार के द्वारा उपभोक्ता को मिलने वाले सुविधा को लेकर वार्ड से लेकर पंचायत स्तर पर जागरूकता रैली करेगी। विभाग के कार्यपालक अभियंता मो.अरमान ने कहा कि अगस्त महीने के बिजली बिल में उपभोक्ता को 125 यूनिट बिजली की छूट दी जाएगी। विभाग के द्वारा इसको लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड में जागरूकता रैली किया जाएगा। रैली के माध्यम से लोगो को बिजली उपयोग किस तरह करे, ताकि खपत कम हो इसको लेकर जागरूक किया जाएगा, साथ ही अगले महीने से सभी उपभोक्ता को बिजली का बिल भी दिया जाएगा।
इस बाबत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इस बार जो उपभोक्ता को बिल दिया जाएगा, उसके साथ मुख्यमंत्री के पत्र भी लगाया जाएगा। उपभोक्ता को बिजली खपत कितना हुआ, उसमें कितना माफी हुआ, इस बात को भी दर्शाया जाएगा। इस बार सभी उपभोक्ता को रंगीन बिजली बिल दिया जाएगा, ताकि उपभोक्ता को इस बात का जानकारी हो सके कि बिल में 125 यूनिट खपत के बाद और कितना यूनिट बढ़ा है। माफी वाले यूनिट को पीला रंग लगाया जाएगा, ताकि इसका जानकारी मिल सके कि अतरिक्त बिल में कितना राशि लगा है, जो उपभोक्ता 125 यूनिट तक ही खपत करता है, उसको बिल मिल कर के दिया जाएगा। रंगीन बिल प्रपत्र निकालने के लिए डिविजन कार्यालय में प्रिंटर लगाया जा रहा है। 125 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर उपभोक्ता को पूर्व की तरह ही भुगतान करना पड़ेगा। इसमें मिलने वाले अनुदान भी पूर्व की तरह ही दिया जाएगा।