खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
पंचायत उप निर्वाचन 2025 के तहत नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को गुरुवार को जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय खजौली के सभागार में निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह बीडीओ लवली कुमारी के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, साथ ही सभी नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को नशापान नहीं करने की भी शपथ दिलाई गई।
जानकारी अनुसार पंचायत उप निर्वाचन 2025 के तहत प्रखंड के कन्हौली पंचायत के वार्ड 13 से ग्राम पंचायत सदस्य के रुप में नव निर्वाचित बलदेव मंडल, भकुआ पंचायत के वार्ड नौ से ग्राम पंचायत सदस्य के रुप में नव निर्वाचित अंजली कुमारी तथा सराबे पंचायत के वार्ड 13 से ग्राम कचहरी के पंच के रुप में नव निर्वाचित शर्मिला देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा दिलाई गई।
इस अवसर निर्वाची पदाधिकारी (पं.) लवली कुमारी ने सभी नव निर्वाचित ग्राम पंचायत के सदस्य एवं ग्राम कचहरी के पंच को आपसी समन्वय बनाकर पंचायत के विकास को गति देने का निर्देश दिया।
इस मौके पर प्रधान सहायक रमेश कुमार, नाजिर प्रमोद कुमार भाष्कर, शिव शंकर कुमार संतोष, सुधांशु शेखर, श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।