- आत्म रक्षा में एसएसबी ने की पाँच राउंड फायरिंग
- दो जवान और एक नागरिक घायल
- खबर दस्तक, मधुबनी डेस्क
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी एसएसबी जयनगर के सीमा चौकी सिमरारी, भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-276/5, चेकपोस्ट महीनाथपुर, थाना-बासोपट्टी, जिला-मधुबनी पर दिनांक 23 जुलाई 2025 को लगभग 10:00 बजे दिन में एक गंभीर सुरक्षा स्थिति उत्पन्न हुई।
48वीं वाहिनी एसएसबी, जयनगर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 23 जुलाई 2025 को लगभग 10:00 बजे दिन में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-276/5, चेकपोस्ट महीनाथपुर, थाना-बासोपट्टी, जिला-मधुबनी के नजदीक चार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा नेपाल की ओर अवैध रूप से कच्चे रास्ते से सीमा पार करने का प्रयास किया गया।
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के प्रेस विज्ञप्ति और मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार के अनुसार बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महीनाथपुर चेकपोस्ट के पास भारत-नेपाल सीमा पर चार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा नेपाल की ओर अवैध रूप से कच्चे रास्ते से सीमा पार करने के प्रयास पर ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा उन्हें वैध मार्ग से जाने की सलाह दी गई, जिस पर वे आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर जवानों से झड़प करने लगे एवं चेकपोस्ट पर पथराव कर दिया। जब उपद्रवियों ने हथियार छीनने का प्रयास किया, तब स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण हो गई। आत्मरक्षा में एसएसबी जवान द्वारा पाँच राउंड फायरिंग की गई। घटना में एक नागरिक को गोली लगी है तथा दो जवान भी जख्मी हो गए, जिनको बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर किया गया है।
इस बाबत मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में करने हेतु उपमहानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में 48वीं वाहिनी एसएसबी, जयनगर से द्वितीय कमान अधिकारी, उप कमांडेंट और सीडीपीओ बेनीपट्टी मौके पर तत्परता से पहुंचे और स्थिति को शांत कराया गया। इनकी त्वरित उपस्थिति एवं नेतृत्व में भीड़ को नियंत्रित कर विधि-व्यवस्था बहाल की गई। घायलों को तत्परता से चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। सामान्य नागरिक का इलाज निकटवर्ती अस्पताल में चल रहा है तथा घायल जवान को पारस हॉस्पिटल, दरभंगा रेफर किया गया है।
मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है एवं एफआईआर दर्ज की जा रही है। वहीं, सीसीटीवी द्वारा पहचान के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल क्षेत्र में पूर्णतः शांति है और कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। मामले को लेकर एसएसबी के अधिकारी ने कहा कि सीमा की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और उपद्रव में शामिल व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी।