- जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र रजिस्ट्रेशन में बेनीपट्टी प्रखंड व नगर पंचायत की स्थिति काफ़ी खराब
- खबर दस्तक
- मधुबनी/बेनीपट्टी, विद्याधर झा
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान ने जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के रजिस्ट्रेशन/निर्माण में ग्रहण लगा दिया है। 25 जून से गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू किया गया था। और तब से 16 जुलाई के बीच का आंकड़ा देखा जाय तो स्थिति काफी खराब है। किसी पंचायत में एक, किसी में तीन तो किसी में पांच जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए रजिस्ट्रेशन हुए हैं। वहीं किसी पंचायत में पंजीयन की संख्या शून्य है, तो किसी पंचायत में आवेदन पंचायत सचिव के पास पड़ा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मई माह में फिर से पंचायत सचिवों को जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र निर्माण कराने की जवाबदेही दी गई, लेकिन 25 जून से शुरू हुए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में अधिकांश पंचायत सचिवों व कर्मियों को लगा दिया गया। रजिस्ट्रेशन की स्थिति असंतोष जनक होने का एक यह भी कारण कहा जा सकता है। पंचायत वाइज पंचायत सचिवों से फोन पर प्राप्त जानकारी के अनुसार अरेर दक्षिणी पंचायत में जन्म प्रमाणपत्र के 11 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 2, नागदह बलाईन में जन्म प्रमाणपत्र के 16 और मृत्यु प्रमाणपत्र के 3, परकौली में जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के एक-एक, धकजरी में जन्म प्रमाणपत्र के 5 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 2, महमदपुर में जन्म प्रमाणपत्र के शून्य व मृत्यु प्रमाणपत्र के 3, बररी में जन्म प्रमाणपत्र के 18 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 1, ढंगा में जन्म प्रमाणपत्र के 16 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 1, मेघवन में जन्म प्रमाणपत्र के 18 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 4, सलहा में जन्म प्रमाणपत्र के 17 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 5, परौल में जन्म प्रमाणपत्र के 1 व मृत्यु प्रमाणपत्र के शून्य, नगवास में जन्म प्रमाणपत्र के 18 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 5, पाली में जन्म प्रमाणपत्र के 1 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 3, करहरा में जन्म प्रमाणपत्र के 14 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 1, कटैया में जन्म प्रमाणपत्र के 15 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 5, त्योंथ में जन्म प्रमाणपत्र के 20 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 6, गंगुली में जन्म प्रमाणपत्र के 12 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 7, अकौर में जन्म प्रमाणपत्र के 14 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 2, मुरैठ में जन्म प्रमाणपत्र के 2 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 4, कपसिया में जन्म प्रमाणपत्र के 2 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 4, नवकरही में जन्म प्रमाणपत्र के 3 व मृत्यु प्रमाणपत्र के 4, परजुआर में जन्म प्रमाणपत्र के 7 व मृत्यु प्रमाणपत्र के महज 2 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसके अलावे मनपौर में जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र रजिस्ट्रेशन की संख्या शून्य है।
इस बाबत पंचायत सचिव प्रमोद चौधरी ने बताया कि आवदेन प्राप्त हुए हैं, लेकिन पुनरीक्षण कार्य में लगा हुआ हूं। यही हाल दामोदरपुर और परसौना पंचायत का भी है। इन दोनों पंचायतों में भी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र रजिस्ट्रेशन की संख्या शून्य है। जबकि, पंचायत सचिव के पास आवदेन पड़े हुए हैं। इधर, शाहपुर पंचायत में जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के रजिस्ट्रेशन के आंकड़ा के लिए पंचायत सचिव प्रमोद कुमार राय के मोबाइल नंबर 9801460797 पर संपर्क करने का दो बार प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नही हो सका। साथ ही विशनपुर और समदा पंचायत से संबंधित आंकड़ों के लिए पंचायत सचिव उज्ज्वल कुमार के मोबाइल नंबर 9852310091 तथा अरेर उत्तरी और ब्रहमपुरा पंचायत के आंकड़ों के लिए पंचायत सचिव अजय कुमार साह के मोबाइल नंबर 7631625318 पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन पूर्ण घंटी होने के बावजूद दोनो ने फोन उठाना उचित नही समझा। दूसरी ओर जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र रजिस्ट्रेशन के मामले में बेनीपट्टी नगर पंचायत की स्थिति भी बेहद खराब है। अगर आंकड़ों की बात करें, तो सभी 22 वार्डो को मिलाकर 25 जून से 16 जुलाई के बीच जन्म प्रमाणपत्र के 48 व मृत्यु प्रमाणपत्र के महज 4 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।