- इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 35 युवा लेंगे भाग
- खबर दस्तक, मधुबनी
भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन के तहत देश भर में युवाओं को जागरूक और नेतृत्वकर्ता बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ‘माय भारत-मधुबनी’ के तत्वावधान में जिले के होटल चंद्रा कॉम्प्लेक्स में 25 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक तीन दिवसीय ‘भविष्य युवा नेता बुटकैंप’ का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 35 युवा भाग लेंगे। युवाओं की उम्र 15 से 29 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। यह एक पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रतिभागियों के लिए रहने और भोजन की व्यवस्था परिसर में ही की गई है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व को भावना और सामाजिक समावेशिता को बढ़ाया देना है। जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में युवा संसद योग सत्र, सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, व्यक्तित्व विकास, कैरियर गाइडेंस, सामुदायिक सेवा एवं सामाजिक उत्थान जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षकों द्वारा संवादात्मक और व्यावहारिक तरीके से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे अपने जीवन और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें। बूटकैंप का मुख्य आकर्षण ‘युवा संसद’ रहेगा, जिसमें सभी प्रतिभागी कृविकसित भारत 2047 विषय पर अपने विचार रखेंगे। इसके माध्यम से युवाओं को अपने विचारों को अभिव्यक्त करने, आलोचनात्मक सोच विकसित करने और राष्ट्रहित में सोचने की प्रेरणा दी जाएगी। कार्यक्रम के अंत में सभी युवा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी लेंगे। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उस आह्वान के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने देश के एक लाख युवाओं को नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करने की बात कही थी। ‘माय भारत’ के माध्यम से यह कार्यक्रम जमीनी स्तर पर नेतृत्व धमता विकसित करने की एक संरचित और सशक्त पहल है। कार्यक्रम का समापन 27 जुलाई को होगा, जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। जिला प्रशासन और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित ही युवाओं को एक नई दिशा देगा।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल