खबर दस्तक
वाराणसी :
भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ सम्बद्ध BMS/BPEF के आह्वान पर वाराणसी परिक्षेत्र के डाक कर्मियों ने 41 सूत्रीय मांगों के मांग के लिये प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय वाराणसी नीचीबाग पर रात्रिकालीन धरना दिया। भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर वाराणसी परिक्षेत्र के सभी वर्गों के संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित डाक कर्मियों ने आज अपनी 41 सूत्रीय मांगों के मांग को पूरी करने हेतु बुधवार शाम 6 बजे से रात्रिकालीन कैंडल जला कर धरना देकर विरोध दर्ज कराया। इन मांगों की सुनवाई नहीं होने पर 31 जुलाई को सांकेतिक हड़ताल करेंगे उसके बाद सुनवाई नही हुई तो 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। बुधवार को वाराणसी परिक्षेत्र के जिन डाक कर्मियों ने रात्रिकालीन धरना में भाग लिया उनमें प्रमुख रूप से राम रतन पांडेय प्रांत अध्यक्ष, जगदीश शादेजा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सदानंद मंडल सचिव, सी० अनीता, प्रीति, मृत्युंजय कुशवाहा मंडल सचिव वाराणसी पश्चिम, राकेश, किरन, विकास राय, अभिषेक पांडेय, अभिनव राय, सन्नी गुप्ता, रवि रंजन, हरिशंकर, प्रदीप यादव, अजय यादव, अतुल मौर्य, पंकज सिंह, संजीव अमित यादव, संतोष मिश्र, दिवस पटेल, मनीष पांडेय, विमल, किशोर, नीतीश पांडेय सहित बड़ी संख्या में डाक कर्मी भी शामिल रहे।
रात्रि कालीन धरना के समापन के पश्चात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र शादेजा ने सभी का आभार प्रकट किया और राम रतन प्रांत अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों के हित के लिये हमेशा संघर्ष करेंगे।

