- एक सप्ताह में ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों का सत्यापन पूर्ण करने का निर्देश
खबर दस्तक, जमशेदपुर
उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र पासवान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गई, जिसमें कई प्रखंडों में कार्य की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए एवं निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस क्रम में सभी सहायक अभियंताओं, कनीय अभियंताओं एवं प्रखंड समन्वयकों को स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन कार्य प्रगति की समीक्षा करें एवं नियमित फीडबैक प्रस्तुत करें। इसके साथ ही जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया कि वे टूर प्लान तैयार कर प्रत्येक प्रखंड का भ्रमण करें और प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित समीक्षा बैठक करें, ताकि जमीनी स्तर पर कार्यों की मॉनिटरिंग हो सके।
ओ० डी० एफ० प्लस मॉडल गांवों का सात दिनों के भीतर भौतिक सत्यापन करने का निर्देश भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया, ताकि रिपोर्टिंग में पारदर्शिता और प्रमाणिकता बनी रहे। वहीं जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी पूर्ण योजनाओं को 7 दिनों के भीतर ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों (VWSC) को हैंडओवर करने का निर्देश दिया, ताकि समुदाय-स्तर पर स्वामित्व स्थापित हो सके और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर/आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित रहे।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल