- प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर विकास योजनाओं में अपेक्षित प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
खबर दस्तक, जमशेदपुर
उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान ने धालभूमगढ़ प्रखंड के नूतनगढ़ ग्राम पंचायत में मनरेगा एवं अबुआ आवास योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने योजनाओं की वास्तविक स्थिति की समीक्षा की तथा अपूर्ण योजनाओं को तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय में एक बैठक की, जिसमें उन्होंने अबुआ आवास योजना और मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा की । मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस, एन०एम०एम ०एस०, दीदी बाड़ी, जॉबकार्ड धारियों को 100 दिनों का रोजगार, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं अबुआ आवास योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा की।
उप विकास आयुक्त ने आवास निर्माण कार्य की समीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान होने के पश्चात 60 या उससे अधिक दिनों से लम्बित प्लिंथ, लिंटर एवं पूर्ण आवास का जियो टैग जल्द पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। वैसे लाभुक जिन्होने पहली किस्त की राशि लेकर भी प्लिंथ तक नहीं बना सके हैं, उनके घरों को चिन्हित किया गया है। सभी पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक को ऐसे 10-10 लाभुकों की जिम्मेदारी सौंपी गई और तीन दिन के अंदर प्लिंथ तक का निर्माण पूरा कराने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि तय समय में काम नहीं हुआ, तो संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई होगी।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती बबली कुमारी, एपीओ मनरेगा, जिला समन्वयक आवास, जिला प्रशिक्षण समन्वयक, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।
latest news*
- सदर अस्पताल रोड में कचरा उठाव नहीं होने से ख़चरा डब्बा के समान सड़क पर
- विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान
- दंगल प्रतियोगिता में महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
- बिहार में एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता, महागठबंधन को मिलेगी जीत : सीपीएम
- अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण 24 अक्टूबर को
- निवार्तमान राजद विधायक समीर महासेठ ने चलाया व्यापक जनसंपर्क अभियान
- ’बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत सोनपुर, परसा, अमनौर और मढ़ौरा विधानसभाओं में पीके ने घूम-घूम कर किया जनसंपर्क
- भागलपुर में काली पूजा की धूम

