- भीषण गर्मी में जल संकट से राहत देने को दिन-रात जुटा प्रशासन
खबर दस्तक, सीतामढ़ी/पुपरी
इस वर्ष भीषण गर्मी और सूखे की स्थिति ने सीतामढ़ी जिले के पूरे इलाके को जल संकट की ओर धकेल दिया है, लेकिन ऐसे कठिन समय में नगर परिषद जनकपुर रोड, पुपरी ने एक मिसाल पेश की है। आम नागरिकों की पीने के पानी की जरूरत को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर परिषद प्रशासन दिन-रात युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। टैंकरों, मोटर पंपों और निगरानी तंत्र के सहयोग से नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में निरंतर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, जिससे हजारों नागरिकों को बड़ी राहत मिली है।
जल संकट से निपटने की तैयारी और त्वरित कारवाई :
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और अध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का गहन मूल्यांकन किया गया, जिसके आधार पर जल संकटग्रस्त वार्डों की प्राथमिकता सूची तैयार की गई। इसके बाद, नगर परिषद ने त्वरित निर्णय लेते हुए पानी के टैंकर, अतिरिक्त मोटर पंप तथा आपूर्ति कर्मियों को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ मैदान में उतार दिया।
टैंकरों के माध्यम से वार्डों में बारी-बारी से जल आपूर्ति की जा रही है, ताकि कोई भी परिवार जल संकट से वंचित न रह जाए।
रात-दिन शिफ्ट में कार्यरत जल कर्मियों की टीम लगातार मोटर पंपों के माध्यम से टंकी भराव एवं टैंकरों की व्यवस्था में जुटी हुई है।
जनभागीदारी और पारदर्शिता को मिली प्राथमिकता :
नगर परिषद ने केवल जल वितरण तक ही अपनी भूमिका सीमित नहीं रखी, बल्कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस व्यवस्था में सक्रिय रूप से शामिल किया है। हर वार्ड में पार्षदों के माध्यम से जल वितरण की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही जनता की समस्याओं को त्वरित रूप से दर्ज करने और समाधान सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन सुविधा भी सक्रिय की गई है।
कोई भी नागरिक यदि जल संकट या आपूर्ति बाधा से जुड़ी शिकायत करता है, तो उसे रिकॉर्ड कर प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है।
जल संरक्षण को लेकर भी चलाया जा रहा जागरूकता अभियान :
नगर परिषद प्रशासन यह भलीभांति समझता है कि केवल जल आपूर्ति पर्याप्त नहीं है, बल्कि जल संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है। इसी क्रम में परिषद द्वारा “पानी बचाओ-जीवन बचाओ” अभियान शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में लोगों को जल की बर्बादी रोकने, टोंटियों की मरम्मत कराने और टंकी से बहते पानी को बंद रखने जैसे व्यवहारिक कदमों की जानकारी दी जा रही है।
साथ ही बच्चों, युवाओं और महिलाओं को भी इसमें शामिल करते हुए जल के महत्व पर जनचेतना फैलाने का काम किया जा रहा है।
नगर परिषद का है संकल्प :
नगर परिषद जनकपुर रोड, पुपरी ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जन सेवा ही सर्वोपरि है, और जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जाते रहेंगे।
इस कठिन समय में नगर परिषद की तत्परता और प्रतिबद्धता ने यह साबित कर दिया है कि प्रशासनिक इच्छाशक्ति और टीमवर्क से किसी भी संकट से निपटना संभव है।
जन प्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील :
नगर परिषद ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जल का संयमित उपयोग करें, अनावश्यक बर्बादी से बचें, और जल संरक्षण के लिए स्थानीय स्तर पर सहयोग करें। आपका सहयोग ही आने वाले समय में जल संकट से लड़ने की सबसे बड़ी ताकत बनेगा।