खबर दस्तक
वाराणसी :
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद,लखनऊ की 36वीं स्थापना समारोह एवं वैज्ञानिक सम्मान कार्यक्रम आयोजन भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के ऑडिटोरियम में 22 जुलाई मंगलवार क़ो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी के प्रसार वैज्ञानिक डॉ. राहुल कुमार सिंह को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से प्राप्त हुआ।
डॉ. सिंह को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं ग्यारह हजार रुपए का चेक उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा मिला। इससे पहले डॉक्टर राहुल सिंह महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी पीपीगंज गोरखपुर के केंद्र पर कृषि प्रसार वैज्ञानिक के रूप में कार्य कर रहे थे।
डॉ राहुल ने अपनी सच्ची निष्ठा और लगन ज्ञान के दम पर जब तक गुरु गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी गोरखपुर में रहे, उन्होंने इस कृषि विज्ञान केंद्र की दशा और दिशा प्रदान की। गुरु गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ राहुल को सबसे युवा और होनहार जानकार जुझारू वैज्ञानिक के रूप में जाना जाता है। उनके समय में किसान और कृषि से संबंधित उत्पाद का प्रचार-प्रसार बहुत जोरों पर हुआ। बहुत कम समय में ही वहां इसके परिणाम देखने को मिल गए थे।
डॉ. राहुल ने महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र आठ एवं वाराणसी में एक कृषक उत्पादक कंपनी एफपीओ का निर्माण करवाकर हजारों किसानों को संगठित करने का कार्य किया और बहुत जल्द ही अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर यहां भी कृषकों के बीच में छा गए जिसका परिणाम समय-समय पर उनको इनाम के रूप में मिलता रहा है।
डॉ राहुल कुमार सिंह को इससे पहले बेस्ट के.वि.के.वैज्ञानिक पुरस्कार तथा कई आई.सी.ए.आर.के पुरस्कारों सहित काशी में आयोजित जी-20 सम्मेलन में में योगदान के लिए कई प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं। डॉ.सिंह के तीन पेटेंट,सत्तर शोध पत्र, चार किताब तथा सैकड़ों हिंदी एवं अंग्रेजी के आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं एवं दस से ज्यादा परियोजनाओं में अपना योगदान दे चुके हैं। उनकी अगुवाई में कृषि विधान केंद्र वाराणसी में सैकड़ों छात्रों का रावे कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है। आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय,अयोध्या से परास्नातक के दौरान डॉ. सिंह प्रसार विभाग के गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे एवं पी.एच.डी. की पढ़ाई के दौरान डॉ.सिंह को विज्ञान एवं तकनीकी विभाग भारत सरकार द्वारा इंस्पायर फेलोशिप भी मिल चुका है।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह सहित वैज्ञानिक डॉ मनीष पाण्डेय, डॉ अमितेश, डॉ प्रतीक्षा सिंह, डॉ श्रीप्रकाश सिंह, पूजा सिंह के साथ राणा पीयूष, अरविंद, शिवानी, देवमणि एवं अशोक सहित जनपद के किसान भाइयों ने शुभकामना व्यक्त करते हुए खुशी व्यक्त किया।