खबर दस्तक
मधुबनी/मधवापुर :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, एसएसबी, जयनगर के बीओपी अखरहरघाट के जवानों ने एक कार्रवाई के दौरान कुल 2460 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जिसे अग्रेतर कारवाई हेतु साहरघाट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
यह कारवाई भारत-नेपाल सीमा स्तंभ से लगभग एक किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र में की गयी। गुप्त सूचना के आधार पर जवानों द्वारा विशेष नाका गश्ती लगायी गयी थी। इस क्रम में जवानों ने देखा कि तीन व्यक्ति बाइक से आ रहा था, तथा कुछ लोग सर पर बोरे लादकर नेपाल से भारत को ओर आ रहा था। जैसे ही उसकी नजर जवानों पर पड़ी वह गाड़ी घुमाकर भागने लगा, जिसमे से एक व्यक्ति एसएसबी के पकड़ में आ गया।
मौके से विभिन्न ब्रांडों के 2400 बोतल शराब तथा तीन बाइक जप्त किया गया, जिसे पहले से ही छिपाकर जमा किया गया था, जिसे तस्कर भारतीय बाजार में भेजने की तैयारी में था।

