- जिले में कैंसर के विभिन्न कैंसर के 60 मरीज कंफर्म
खबर दस्तक, मधुबनी
होमी भाभा कैंसर संस्थान की मधुबनी जिला इकाई द्वारा मधुबनी जिले के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस क्रम में जिला में जून 2025 तक 60 कंफर्म कैंसर मरीजों को चिन्हित किया गया है। इसमें ओरल कैंसर के 23, सर्वाइकल कैंसर के 5, ब्रेस्ट कैंसर के 14 एवं अन्य कैंसर के 18 मरीज शामिल हैं।
इस बाबत होमी भाभा कैंसर इकाई की डाॅक्टर रीया कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम में होमी भाभा कैंसर संस्थान के डॉक्टर द्वारा लोगों का कैंसर की जांच की जाती है, इसके साथ ही वहां के सीएचओ एवं एएनएम को प्रशिक्षण भी दिया जाता है। जांच के दौरान मुख और बच्चेदानी में कैंसर की जांच के लिए काफी लोगों की जांच की जाती है। जांच में संदिग्ध लक्षण पाए जाने वाले मरीजों को सदर अस्पताल रेफर किया जाता है, यहां इसकी पुष्टि की जाती है।
सदर अस्पताल स्थित एनसीडी क्लिनिक में स्थापित होमी भाभा कैंसर इकाई की चिकित्सक द्वारा इलाज के लिए आने बाले मरीजों को स्तन कैंसर सहित अन्य कैंसर से बचाव एवं निदान की जानकारी दी जा रही है। इस क्रम में डॉक्टर रिया द्वारा महिला मरीजों की ओरल कैंसर की जांच की गई। महिलाओं को स्तन कैंसर से बचाव एवं लक्षणों की जानकारी साझा की गई। डॉक्टर रिया ने बताया कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन द्वारा एक रिसर्च में पता चला है, कि स्तन कैंसर महिलाओं को होने वाली सबसे सामान्य बीमारी है। यह कैंसर तब शुरू होता है, जब कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर होने लगती है। स्तन कैंसर स्तन के कोशिकाओं की अनियंत्रित बढ़ोतरी होती है। ज्यादातर ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के मामले में स्तन कैंसर कोशिकाएं एक ट्यूमर बनती है, जिसे अक्सर एक गांठ के रूप में महसूस किया किया जा सकता है। इस गांठ या ट्यूमर को एक्स-रे पर भी देख सकते हैं। वैसे तो स्तन कैंसर महिलाओं में होता है, लेकिन दुर्लभ मामलों में यह कैंसर पुरुषों में भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस तथ्य को भी जान ले की हर स्तन गांठ कैंसर है, यह जरूरी नहीं है। नॉन कैंसर वाले स्तन ट्यूमर सिर्फ और सामान्य वृद्धि है, जो स्तन के बाहर नहीं फैलते हैं। हालांकि नॉन कैंसर वाले ट्यूमर जीवन के लिए खतरा नहीं होते, फिर भी उनके कुछ प्रकारों से महिलाओं को स्तन कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। स्तन में किसी तरह की गांठ महसूस होने पर इसे जानने के लिए कि यह सामान्य है या घातक या फिर यह भविष्य में कैंसर के जोखिम को प्रभावित कर सकती है, इसके लिए किसी प्रमाणित डॉक्टर द्वारा जांच करवाने की आवश्यक है। स्तन कैंसर के लक्षणों की जागरूकता नियमित जांच और स्तन कैंसर के इलाज के लिए सदर अस्पताल भी जा सकते हैं। सदर अस्पताल में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की इकाई संचालित है। यह इकाई हर दिन स्तन, मुख और बच्चेदानी कैंसर की स्क्रीनिंग करती है। होमी भाभा इकाई द्वारा कैंसर संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर-+91-9470075773 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल