खबर दस्तक
मधुबनी :
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला परिषद की बैठक राजनारायण उर्फ रामनारायण बनरैत की अध्यक्षता में जिला कार्यालय शहीद भवन में मंगलवार को हुई।
इस बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर कर रहा है। बिहार चुनाव में एनडीए को सत्ता से हटाने का संकल्प बिहार के मतदाता ले चुकी है। विधान सभा चुनाव में हार के डर से बौखलाए बीजेपी बिहार के मजदूरों को धोखा में रखकर सांप्रदायिक भय दिखाकर अपने पक्ष में मतदान करवाने की योजना में लगी हुई है।
मौके पर पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को दूर करने में विफल केंद्र एवं राज्य सरकार आमलोगों का घ्यान बांटकर गुमराह कर रही है। सीपीआई अपने आंदोलन के बल पर वैसे ताकत का लगातार विरोध कर रही है। विधानसभा चुनाव में मधुबनी के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखते हुए बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को काम करने के लिए राज्य परिषद के द्वारा निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि मोतिहारी तथा मधुबनी में बंद चीनी मिलों को चालू करने का उम्मीद लिए बिहार के किसानों को प्रधानमंत्री के दोनो जगहों के सभा में निराशा हाथ लगी। कृषि आधारित उद्योग के विकास के बिना मधुबनी एवं मिथिलांचल तथा बिहार का विकास नहीं हो सकता है।
मधुबनी जिला में पार्टी के द्वारा विगत दिनों किए कार्यों के समीक्षा रिपोर्ट पेश करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी जिला को संपूर्ण सुखाग्रस्त घोषित करने तथा जिले के गावों में उत्पन्न पेयजल संकट को अविलंब दूर करने के लिए प्रखंड स्तर तक आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा जिला पदाधिकारी राज्य सरकार को मधुबनी जिला को आपदा प्रभावित घोषित करने का प्रस्ताव भेजें। मिथिलेश झा ने कहा 10,11,12 अगस्त 2025 को हरलाखी के उमगांव में सीपीआई मधुबनी का जिला सम्मेलन आयोजित किया जा रहा।
सम्मेलन के अवसर पर 10 अगस्त को उमगांव में एक विशाल रैली को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं ट्रेड यूनियन के महासचिव अमरजीत कौर, नागेंद्र नाथ ओझा, सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय संबोधित करेंगें। जिला सम्मेलन से पहले सभी शाखाओं एवं अंचलों का सम्मेलन कर लेने का निर्णय लिया गया। पार्टी पत्रिका जनशक्ति का डिजिटल जनशक्ति का शुभारंभ होने की जानकारी है। पार्टी का लाल सेना जनसेवा दलन का गठन नए सिरे से करने का निर्णय लिया गया है। 8 सितंबर 2025 को पार्टी राज्य सम्मेलन के अवसर पर पटना में विशाल रैली में मधुबनी 15000 लोगो को ले जाने का निर्णय लिया गया है।
इस बैठक को राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण, राज्य परिषद सदस्य उपेन्द्र सिंह, कृपानंद आजाद, सुर्यनारायण यादव, बालकृष्ण मंडल, लक्ष्मण यादव, रामनारायण यादव, राकेश कुमार पांडेय, सुर्यनारायण महतो, सचिव मंडल सदस्य मनोज मिश्रा, आनंद कुमार झा, अमर नाथ यादव, महेश यादव, सत्यनारायण यादव, राजेश कुमार पांडे, बिल्टु प्रसाद महतो, जलेश्वर ठाकुर, श्रीप्रसाद यादव, मो जहांगीर, श्रवण साहू, उदय महाराज, मंगल राम, भोगी पासवान, मंतोर देवी सहित कई जिला नेतृत्व के साथी अपने विचार रखे।
बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य रामनारायण यादव(लौकही), राजनगर के पूर्व अंचल मंत्री देवेंद्र झा, बाबूबरही के वयोवृद्ध जुझारू साथी रमेश झा सहित कई सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता एवं देश के सीमा पर हुए शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।