खबर दस्तक
मधुबनी/मधेपुर :
मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक बाइक सवार युवक को 3 लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब के साथ दबोचा। पुलिस की इस कारवाई के दौरान बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। भेजा थाना के एएसआई सुदेश कुमार ने भेजा लंगड़ा चौक से भरगामा जाने वाली मुख्य पथ पर सोमवार रात लगभग 11बजे यह कारवाई की। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान भेजा लंगड़ा चौक निवासी रामू मंडल के पुत्र वीरेंद्र मंडल के रूप में की गई। वीरेंद्र मंडल बाइक चला कर रहा था। जबकि फरार हुए युवक की पहचान लंगड़ा चौक निवासी सैरूख महतो के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गई है। जब्त शराब में रॉयल ग्रीन सुपीरियर ह्वीस्की 750 एमएल का 4 बोतल है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि भरगामा के नया नगर चौक से शराब लेकर भेजा की तरफ आ रहा था, इसी दौरान पकड़ा गया। मामले में दोनों शराब तस्कर एवं बाइक मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर वीरेंद्र मंडल को न्यायिक हिरासत में मंगलवार को भेज दिया गया।
वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष ने जानकारी दिया कि कांड संख्या-33/25 में अपहरण मामले के नामजद आरोपी भेजा गांव निवासी 45वर्षीय श्याम सदाय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

