खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय स्थित मेघदूतम टीपीसी भवन के सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पाण्डेय की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकों और बीएलओ की समीक्षात्मक बैठक हुईं, जिसमें मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत संग्रहित प्रपत्र के अपलोडिंग एवं अवशेष प्रपत्र के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि सभी बीएलओ, बीएलए के साथ संपन्न हुई बैठक की कार्यवाही का प्रतिवेदन अविलंब जमा करें, साथ ही मृत, दोहरी प्रविष्टि और स्थानांतरित मतदाताओं को बीएलओ एप में चिन्हित करते हुए जिला से उपलब्ध कराये गये पुस्तिका में भी भौतिक रूप से चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिन्होंने गणना प्रपत्र के साथ साक्ष्य अबतक नहीं दिया है, उनसे जल्द-से-जल्द 11 में से कोई एक दस्तावेज अवश्य प्राप्त कर लें और अपलोड करें। अगर उनका नाम वर्ष 2003 के मतदाता सूची में दर्ज है, तो प्रपत्र पर जिला से प्राप्त मुहर लगाते हुए उस पर उस समय के विधानसभा संख्या, भाग संख्या और मतदाता का क्रमांक अंकित करें।
एसडीएम ने सभी पर्यवेक्षकों और बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि बूथवार अभिलेख तैयार करते हुए उस पर हस्ताक्षर प्राप्त करें, साथ ही सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों और पर्यवेक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बीएलओ के प्रपत्रों को पुनः जांच करते हुए बीएलओ एप पर किये गये कार्यों की एक एक कर जांच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी बीएलओ के द्वारा अब तक किये गये कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और आगे भी शेष कार्य को इसी प्रकार पूरी तत्परता के साथ त्रुटिरहित सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इसके अलावे सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि शेष गणना प्रपत्र अगर उन्हे अभी भी प्राप्त होते हैं, तो वे तुरंत इसे ऑनलाइन कर दें। साथ ही मतदाता द्वारा उपलब्ध कराये गये कागजातों को भी अपलोड कराने समेत कई अहम दिशा निर्देश भी दिये।
इस मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ महेश्वर पंडित, बीपीआरओ मधुकर कुमार, एमओ रोहित रंजन, बीईओ अकरम नजफी व पर्यवेक्षक बीएओ नौशाद अहमद, सांख्यिकी पर्यवेक्षक देव नारायण महतो, अंकित राज, नवनीत तिवारी, राजू कुमार, सन्नी कुमार सहित सभी पर्यवेक्षक, बीएलओ एवं अनुमंडल कार्यालय के निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर समेत अन्य कर्मी भी मौजूद थे।