खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
रितेश कुमार राय
मधुबनी जिले के झंझारपुर में मंगलवार की दोपहर एनएच-27 कन्हौली स्थित भाजपा जिला कार्यालय सभागार में कार्यक्रम कर युवा प्रकोष्ठ सहित चार प्रकोष्ठ की घोषणा की गई।
जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में युवा जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी फुलपरास विधान सभा क्षेत्र के गाड़ा टोल गांव निवासी पुष्पेंद्र झा को दिया गया।
वहीं, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र की कामिनी पोद्दार, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय राय एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोदी लाल आजाद को बनाया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत एवं महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
मौके पर वरिष्ठ नेता सह निवर्तमान अध्यक्ष ऋषिकेश राघव ने नवनियुक्त प्रकोष्ठों के अध्यक्ष को शुभकामना देते हुए कहा कि चुनाव सर पर है। सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अपनी अपनी जिम्मेवारी को समझ कर क्षेत्र में अधिक-से-अधिक लोगों से मिल कर पार्टी व केंद्र एवं प्रदेश की योजनाओं को पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को तरक्की ऊंचाई पर पहुंचाने काम किया है। भारत का मान बढ़ाया है। आतंकवादियों को धूल चटाने में महती भूमिका निभाई है। कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं को अग्रणी पंक्ति में लाने का काम करेंगे।
वहीं, जिलाध्यक्ष श्री कामत ने कहा कि देश व राज्य की तरक्की में भाजपा पार्टी एवं उनके सहयोगी दलों ने काफी योगदान दिया है, इसको जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। विपक्षी झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने को कोशिश कर रही है। भाजपा कार्यकर्ता इसे नाकाम करने के लिए कमर कस लिया है, सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष जल्द ही अपनी कमिटी बनाकर भेजे।
कार्यक्रम में राम सुंदर यादव, जिला उपाध्यक्ष विजय राउत, संदीप दास, विनोद कुमार मंडल, बजरंगी दास, विष्णुदेव महतो, आनंद कामत, कृष्ण कुमार, प्रदीप ठाकुर, ललन पासवान, मानस मयंक, विवेक ठाकुर, अजितेश झा, पंकज चौधरी आदि मौजूद थे।