- बैठक में डीएम और एसएसपी ने दिए कई निर्देश
खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रड्डी जल रड्डी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री का वायु सेना हवाई अड्डा, दरभंगा पर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रूट लाइनिंग में प्रतिनियुक्त थानाध्यक्ष का दायित्व होगा कि अपने-अपने प्रतिनियुक्त क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर रूट लाइनिंग में सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी बल को चेक करेंगे तथा स्वयं भ्रमणशील रहकर सुरक्षा यातायात व्यवस्था संधारण करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिस बल एवं अधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर मोबाइल फोन नहीं चलाएंगे। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को सक्रिय रहने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को प्रोटोकॉल का फॉलो करेंगे। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति का निरीक्षण अपने स्तर से करते हुए समुचित दिशा निर्देश देंगे।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिलकुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल राहुल कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।