खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
बुधवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार पटना द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन सीतामढ़ी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया। परीक्षा के सफल एवं कदाचारमुक्त संचालन को सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए जिले में बनाए गए कई परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर तैनात प्रेक्षकगण, केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य परीक्षा कर्मियों से सीधे संवाद स्थापित किया तथा उन्हें साफ-सुथरे, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, उचित बैरिकेडिंग, और प्रवेश-पत्रों की गहन जांच जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं लागू हों।
इसके साथ ही, किसी भी प्रकार की कदाचार या अनुचित गतिविधि को सख्ती से रोकने के लिए विशेष गश्ती दल एवं उड़नदस्ता दल की भी तैनाती की गई थी। परीक्षा के दौरान जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। प्रशासन द्वारा पूर्व से ही सभी परीक्षा केंद्रों को धारा 144 के अंतर्गत निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया था, ताकि अनावश्यक भीड़भाड़ और बाहरी हस्तक्षेप से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि
“सिपाही भर्ती परीक्षा युवाओं के भविष्य से जुड़ा एक अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। हमारा प्रयास है कि सभी अभ्यर्थी बिना किसी तनाव के पारदर्शी और निष्पक्ष माहौल में परीक्षा दे सकें।”
वहीं पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी ने बताया कि
“परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या गड़बड़ी की आशंका को पूर्ण रूप से निष्क्रिय करने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सजग और सतर्क है। हम परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।”
इस दौरान विभिन्न केंद्रों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। कहीं से भी किसी तरह की कदाचार या अव्यवस्था की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की इस तत्परता और सतर्कता के लिए अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों ने भी संतोष प्रकट किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। कुल मिलाकर, सीतामढ़ी जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा 2025 का संचालन अनुशासित, पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो प्रशासन की प्रभावी तैयारियों और कुशल प्रबंधन का प्रमाण है।