खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रावणी मेला के छठे दिन नेपाल के महिला कांवरिया सूनिता देवी ने अपने पुत्र एवं पुत्री के डाक्टर बनने की खूशी में सावा किलोमीटर तक कांवरियों की सुविधा को लेकर कारपेट बिछाया। इस मौके पर नेपाल के महिला कांवरिया सूनिता देवी ने बताया कि मैं सरकारी नर्स में कार्यरत हुं और अपने पुत्र एवं पुत्री के डाक्टर बनने की खूशी में कांवरिया मार्ग में सावा किलोमीटर तक कांवरियों की सुविधा के लिए कारपेट बिछा रही हुं। हमारे पुत्र डाक्टर प्रशांत यादव एवं पुत्री सुस्मिता यादव भी होकिंग जोन्स अमेरिका में डाक्टर के पद पर कार्यरत है। इस दौरान उनके साथ कई कांवरिया मौजूद थे।

