खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर शहर के व्यस्तम इलाके कचहरी चौक पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। कैदी को लेकर कोर्ट आ रही एक सरकारी वाहन अनियंत्रित होकर राजपूत करनी सेना के जिला अध्यक्ष रणजीत सोलंकी की कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।घटना के समय रणजीत सोलंकी खुद कार में मौजूद थे। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई शारीरिक चोट नहीं आई और कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए।हादसे के बाद रणजीत सोलंकी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकारी वाहनों की समय पर सर्विस और देखरेख नहीं की जाती जिसके कारण इस तरह की घटनाएं होती हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है।घटना के कारण कुछ देर तक कचहरी चौक पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

