खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 9 और 10 में नाली व बारिश का पानी धीमी गति से निकास हो रहा है। जिससे सड़क पर जलजमाव कि समस्या बन गई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है। उक्त सड़क पर तीन से चार फीट पानी जमा होने से राहगीरों का आना-जाना बंद हो जाता है, जिससे हजारों लोगो को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस समस्या से निदान के लिए दो वर्ष पूर्व ही लोगो ने नारायणपुर अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को आवेदन देकर समस्या से निजात दिलाने का गुहार लगाया था।
इस संदर्भ में ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत भी कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि बलाहा गांव में पहले बारिश व नाली का पानी सड़क के दक्षिणी किनारे गड्ढे में निकल जाता था। अब वहां लगभग लोगों ने मिट्टी भराई कर अतिक्रमण कर लिया है जो पानी नहीं निकासी होने का मुख्य कारण है,जबकि उक्त सड़क के दक्षिणी और बलाहा से बीरबन्ना तक सरकारी जमीन बताया जा रहा है। वह भी धीरे-धीरे अतिक्रमण के चपेट में होता जा रहा है हालांकि इस मामले को लेकर अधिकारी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।