खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर जिला के बरारी में स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ के के पाठक और यहां के शिक्षक राजकमल प्रसाद के द्वारा बताया गया कि 378 छात्र छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया पिछले दिनों से प्रारंभ कर दिया गया है। यह नामांकन वेरीफिकेशन प्रक्रिया चलेगी जिसमें यहां कुल 6 ट्रेड है। जिसमें सिविल इंजीनियरिंग,कृषि इंजीनियरिंग,कंप्युटर साइंस ,इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और टेक्स्टटाइल इंजिनियरिंग का ट्रेड है. जिसमें 360 बच्चों का नामांकन प्रक्रिया के लिए दस्तावेजों का और थंब का वेरीफिकेशन किया जा रहा है।
वहीं 18 अन्य बच्चों का नामांकन लेना है।इसमें इन बच्चों को फीस वेवर स्कीम के तहत किसी भी तरह शुल्क नहीं लगेगा। जिसमें E-UR,E-EBC,E-BC,E-SC,E-ST केटेगरी को ध्यान में रखते हुए सारा प्रक्रिया फूल फिल किया जा रहा है। बता दें कि ये सारे छात्र छात्राओं का बिहार सरकार द्वारा बिहार combined entrance competative examination बोर्ड के द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट entrance competative examination (PE) 2025 पालीटेक्निक इंजीनियरिंग कोर्स में पास हुए थे।उन सारे बच्चों का सभी दस्तावेजों सर्टिफिकेट और थम का बारीकी से जाँच प्रताल किया जा रहा है।