खबर दस्तक
दरभंगा/बेनीपुर :
मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक दरभंगा जिले के आशापुर कोसी निरीक्षण भवन में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा ने की।
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर एक बीएलए की नियुक्ति आवश्यक की गई है, साथ ही पूर्व से गठित दस सदस्यीय बुथ समिति से एक व्यक्ति को बीएलए नियुक्त किया जाए और पूरे बुथ समिति सरकार द्वारा प्रति नियुक्त बीएलओ को मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य में सहयोग दें, जिससे कि किसी भी मतदाता के सत्यापन में बीएलओ को किसी भी तरह का परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल, जिला प्रभारी केदार भंडारी, प्रमोद प्रभाकर, बिपिन कुमार सिंह, कामरान खान, प्रेम झा, गजेंद्र सिंह आदि शामिल थे।