खबर दस्तक
मधुबनी/मधेपुर :
मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र स्थित दलदल गांव से बकरी (खस्सी) चोरी कर भाग रहे बाइक सवार चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ते हुए मधेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीठ भगवानपुर गांव के पासी चौक पर दबोच लिया। तत्काल इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा मधेपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की बकरी (खस्सी) को कब्जे में लेते हुए चोरी में उपयोग की जाने वाली बाइक को जब्त कर लिया, साथ ही बकरी चोरी में शामिल तीन युवकों बकरी चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बकरी चोरों की पहचान भेजा थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी 21वर्षीय मो. साबीर शाह एवं 18वर्षीय अजय कुमार शर्मा तथा मधेपुर थाना क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी 20वर्षीय मो. शमशाद के रूप में की गई है। बकरी चोरी की इस घटना को लेकर दलदल गांव निवासी रामप्रसाद चौपाल ने मधेपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में घर निकट के खेत से दोपहर में बकरी चोरी कर लेने की बात कही गई है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।