खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शारंग पाणि पाण्डेय की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष ग्रहण पुनरीक्षण को लेकर बेनीपट्टी-32 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुईं। बैठक में एसडीएम द्वारा बताया गया कि वर्तमान में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहण पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ द्वारा सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण किया गया है, साथ ही अधिकांश मतदाताओं के द्वारा उसे भरकर बीएलओ को वापस भी किया गया है, लेकिन यह संख्या अपेक्षानुरूप नहीं है।
इसलिए इसमें सभी राजनीतिक दल अपने अपने क्षेत्र में अपने-अपने गांव में इस बात का विशेष ख्याल रखें की कोई भी योग्य मतदाता गणना प्रपत्र भरने से वंचित न रह जाए। अगर अभी भी कोई गणना प्रपत्र नहीं भरे हैं, तो तुरंत भर कर संबंधित बीएलओ को दें अथवा जो घर से बाहर है, वो वहीं से स्वयं ऑनलाइन कर लें। उन्होंने किस बूथ पर कितना गणना प्रपत्र भरा गया है, इस संबंध में एक अद्यतन सूची सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा किया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा वर्तमान में गणना कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया गया है तथा शेष प्रपत्र किस प्रकार पहुंचे, इसके लिए एक स्वर में प्रयास करने का आश्वासन भी दिया गया। इस बैठक में विजय यादव, आनंद कुमार झा तथा निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त ललित कुमार ठाकुर उपस्थित थे।