- 15 परीक्षा केंद्रों पर 7860 अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षा में हुए शामिल
- 2072 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
खबर दस्तक
मधुबनी :
केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती के प्रथम चरण की लिखित परीक्षा बुधवार कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त सम्पन्न हुआ। सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए सदर अनुमंडल क्षेत्र के 15 परीक्षा केंद्रों परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। परीक्षार्थियों को 9.30 बजे से 10.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पंहुचनें का समय निर्धारित था। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के फ्रिस्किंग के लिए महिला एवं पुरुष वीक्षक की तैनाती की गयी थी। महिला वीक्षकों में बाल विकास पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई था। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के एलेक्ट्रोनिक गजट ले जाने की अनुमति नहीं था। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया गया था। परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटोग्राफी के बाद ही परीक्षा में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी।
इस बाबत मधुबनी सदर एसडीएम चंदन कुमार झा एवं डीएसपी मुख्यालय रश्मि ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सिपाही भर्ती परीक्षा में सदर अनुमंडल के 15 परीक्षा केंद्रों पर कुल 9932 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने था। परीक्षा शुरू होने के दौरान झमाझम बारिश के बाबजूद भींगते हुए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पंहुचें। सभी परीक्षा केंद्रों को मिलाकर कुल 7860 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 2072 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
मौके पर सदर एसडीएम चंदन कुमार झा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त सम्पन्न हुआ।