खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
रामकुमार यादव
नेपाल के सप्तरी जिला निवासी मो. ईशा अली को गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पर सिरहा जिला के कचनारी जाने के क्रम में नेपाली पुलिस के द्वारा नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया है। नेपाल पुलिस के अनुसार मो. ईशा नेपाल राष्ट्र में हत्या, अपहरण, फिरौती एवं चोरी-डकैती जैसे संगिन जुल्म में शामिल रहा है। नेपाली पुलिस ने बताया कि मो. ईशा नेपाल के चर्चित गोविंद चौधरी हत्या कांड का अभियुक्त है।
यह व्यक्ति उसी समय लगभग तेरह वर्षों से नेपाल छोड़ कर भारतीय क्षेत्र पिपराही में रह रहा था। नेपाली पुलिस वर्षों से उसे गिरफ्तार करने के लिए उनके घर और रिश्तेदारों के यहां छापेमारी कर गिरफ्तार करने में लगा था। कुछ दिन पूर्व पुलिस की मुखबिरी करने वाले लोगों के माध्यम से नेपाली पुलिस को सूचना दी गई कि नेपाली अदालत के द्वारा लूट, चोरी, हत्या, फिरौती सहित कई कांडों को अंजाम देने वाले मो. ईशा सीमा पार भारतीय क्षेत्र के पिपराही गांव में पहचान बदल कर लगभग तेरह वर्षों से रह रहा है।
नेपाली पुलिस उसके गिरफ्तारी के तैयारी में था कि उसे गुप्ता सूचना मिली कि मो. ईशा सुबह लगभग 06बजे भारतीय चोरी कि समान बेचने कचनारी के रास्ते नेपाल जा रहा है। नेपाली पुलिस ने उसी सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर गोविंद चौधरी हत्याकांड में 17 साल से फरार चल रहे मो. ईशा को सप्तरी जिला पुलिस को सौंप दिया है। नेपाली पुलिस एवं जानकारों के अनुसार गोविंद चौधरी हत्या कांड में उनके बहन रीता चौधरी के लिखित आवेदन पर सप्तरी जिला पुलिस कार्यालय के आदेश पर यह गिरफ्तारी संभव हो सका है। इधर पिपराही में अपने जुल्म को छुपा कर रह रहे मोहम्मद ईशा के संबंध में पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि इनके किसी जुल्म और अपराध के संबंध में हमलोगों को कोई जानकारी नहीं है।