- मनरेगा योजना से बना था नाले पर पुल
- ग्रामीणों के रास्ते पर भी किया कब्जा
- प्रशासन से जांच और कारवाई की मांग
खबर दस्तक
मधुबनी/हरलाखी :
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के फुलहर पंचायत वार्ड संख्या-12 से मनरेगा योजना के तहत बने पुल को तोड़कर अवैध कब्जा करने और विरोध करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के कमतौल पंचगछिया के पीड़ित महेश यादव ने इस संबंध में अनुमंडल हरलाखी थाना, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, जिला पदाधिकारी मधुबनी को लिखित आवेदन देकर दोषियों पर सख्त कारवाई की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि वर्ष 2011–12 में पंचायत द्वारा मनरेगा योजना के तहत एक पक्का पुल का निर्माण कराया गया था, जो नाले पर बना हुआ था और ग्रामीणों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग था, लेकिन हाल ही में विनोद यादव, शोभा देवी और अमित यादव ने मिलकर उस पुल को मशीन से तुड़वाकर मिट्टी भरवा दी, और नाले के ऊपर पक्का घर बनाना शुरू कर दिया। इसके कारण अब ग्रामीणों का रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है।
आरोप है कि जब पीड़ित महेश यादव ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि शोभा देवी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं अमित यादव ने लाठी-डंडा और ईंट से उन पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बचाया। महेश यादव ने अपने आवेदन में बताया कि आरोपित लोग अवैध शराब कारोबार में भी लिप्त हैं। हाल ही में उन्हीं के गिरोह के एक सदस्य चुनचुन यादव को विदेशी शराब से लदी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है, जो इस समय जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि ये लोग गांव में आतंक और दहशत का माहौल बनाए हुए हैं। महेश यादव ने प्रशासन से मांग की है कि मनरेगा पुल तोड़ने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाए पुल का पुनः निर्माण कर ग्रामीणों के आवागमन का रास्ता बहाल किया जाए। बरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।