अस्पताल में बदलाव देख हुई काफी खुशी हुई, डीएस हैं बधाई के पात्र : विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर
खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
विद्याधर झा
बिहार विधान परिषद के सदस्य घनश्याम ठाकुर ने मंगलवार को जिले के बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, नरसिंह स्टेशन, एनसीडी, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, टीबी ओपीडी सहित विभिन्न काउंटरों और वार्डो का जायजा लिया और कई निर्देश भी दिये। मौके पर एमएलसी ने कहा कि छः महीने पहले जो अस्पताल की स्थिति थी, उसमें इतने बड़े पैमाने पर अप्रत्यासित बदलाव देख काफी खुशी हुई है। इतना ही नहीं जिस प्रकार से लोगों में विश्वास जगा है और ये जो वातावरण बना है कि हम अनुमंडमीय अस्पताल में इलाज के लिए जाएंगे, तो स्वस्थ्य होकर लौटेंगे, यह बेनीपट्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है। अनुमंडलीय अस्पताल में जिस प्रकार से हमारे स्वास्थ्य कर्मी पूरे तन्मयता के साथ सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं, वो देखकर मुझे बहुत प्रसन्न हुई है। अनुमंडलीय अस्पताल में इस बदलाव के लिए उपाधीक्षक, उनकी पूरी टीम तथा हेल्थ मैनेजर बधाई के पात्र हैं।
इस मौके पर हेल्थ मैनेजर सुशील कश्यप, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, विमल झा सहित अन्य मौजूद थे।