बूथ लगाकर जागरूकता एवं रेस्क्यू किया जाएगा : नरेंद्र सिंह
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पखवारा के अवसर पर, जो 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक जयनगर स्टेशन से सकरी स्टेशन तक सभी लंबी दूरी की ट्रेन में जीआरपी, आरपीएफ, जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन एलायंस के पार्टनर संस्था ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के द्वारा ट्रैफिकर के द्वारा या अन्य माध्यम से ले जा रहे बच्चों को खोजी अभियान आज से चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर जयनगर स्टेशन पर केनोपी (बूथ) लगा कर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस मौके आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आर.पी. सिंह के द्वारा बताया गया कि इस जागरूकता पखवारा से हमलोग कई बच्चों की जिंदगी खोज कर और जागरूकता के माध्यम से बचा सकते हैं।
वहीं, नरेंद्र सिंह,प्रबंध निदेशक, ग्राम विकास युवा ट्रस्ट द्वारा बताया गया कि 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक दिन रात सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में बच्चों का रेस्क्यू अभियान आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ मिलकर किया जाएगा। जयनगर स्टेशन पर ये बूथ जागरूकता एवं किसी भी प्रकार के रेस्क्यू हेतु 30 जुलाई तक अनबरत काम करेगी।