खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर में पुलिस को चोर ने चुनौती दिया है और वह लगातार एक ही स्कूल में चोरी कर रहे हैं। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस अब तक चोर को खोज नहीं पाई है। यह मामला जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र की है। रसलपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। यहां पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं है। तभी तो भोलसर गांव स्थित नंदकिशोर सिंह भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय में लगातार चोरी की घटना हो रही है। चोरी की घटनाओं ने न सिर्फ स्कूल प्रबंधन को तंग-तबाह किया, बल्कि बच्चों का भविष्य भी खराब किया है, जिससे अभिभावकों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है।
गुस्सा जायज भी है। पहली बार चोरी हुई, तो इसमें चोर ने स्कूल में घूसकर दीवार में लगा वायरिंग बोर्ड क्षतिग्रस्त करते हुए तांबे के तार चोरी की। घटना के अगले सुबह स्कूल प्रबंधन ने रसलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस में कोई कारवाई नहीं की। पर पुलिस को चुनौती देते हुए चोर ठीक अगले ही दिन फिर विद्यालय में लगे साउंड बॉक्स, वेब कैमरा, सीपीयू, टेबल और पंखा की चोरी करते हुए प्रयोगशाला के समान को क्षतिग्रस्त किया। इस बार फिर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अनूप लाल सिंह ने ही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
पर अब भी पुलिस हाथ धर कर बैठे रही। चोर ने फिर दुस्साहस किया, और तीसरी बार इसी नंदकिशोर सिंह भगवती देवी उच्च विद्यालय भोलसर में फुल सेट कंप्यूटर बारह पीस, सीपीयू,वेब कैमरा, साउंड बॉक्स व अन्य सामान की चोरी कर लिया। फिर रसलपुर थाना में मामला दर्ज कराया। इस स्कूल के द्वारा तीन चोरी की घटना को लेकर आवेदन दिया गया, दो एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन अब तक पुलिस चोर को नहीं पड़ रही है।
यहां पड़ने वाली छात्रा छोटी कुमारी, साक्षी कुमारी और मानसी प्रिया ने कहा कि कंप्यूटर के सभी पार्ट्स के अलावा कैमरा चोरी हो गई है, इसलिए पुलिस अंकल से चाहते हैं, वह हमारे कंप्यूटर और चोरी हुए सभी सामान को बरामद कर हमें लोटा दें, जिससे कि हमलोग पढ़ाई कर सकें। अभी हम लोग कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। नंदकिशोर सिंह भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय भोलसर के वरीय शिक्षक अनूप लाल सिंह ने बताया कि चोरी की घटना और प्राथमिक की दर्ज कराते कराते अजीज आ चुके हैं, इसका प्रभाव विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी पढ़ रहा है। शिक्षक ने आगे बताया कि रसलपुर पुलिस निशक्त हो चुकी है। आईजी ने फोन किया, तो पुलिस हरकत में आई।
वहीं, स्कूल प्रधानाचार्य विकास प्रसाद सिंह का कहना है कि आसपास के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले गया था, लेकिन कुछ देर में सब लोगों को छोड़ दिया गया। विद्यालय के बाहर एक घड़ी मिली थी। कुछ सूत्रों से पता चला था कि यह घड़ी पंकज मंडल नाम के युवक की है। स्थानीय पुलिस में उसे भी पकड़ थाना ले गया, लेकिन कुछ देर बाद उसे भी छोड़ दिया। आज भी संदिग्ध घड़ी स्कूल में पड़ा है, पुलिस नहीं ले गयी है।
बताया कि भोलसर के ही चकराजू गांव में सीसीटीवी कैमरा फुटेज में एक व्यक्ति सड़क घूमते हुए और टोटो ले जाते देखा गया है। ग्रामीणों द्वारा पंकज मंडल होने की आशंका बताई है। इस घटना पर कहलगांव एसडीपीओ कल्याण आनंद का कहना है कि तीन घटना कि जानकारी स्कूल प्रबंधन ने दिया है। दो का आवेदन दिया गया है, जिस पर एफआईआर दर्ज किया गया है। चोर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जल्द ही हमलोग चोर को गिरफ्तार कर लेंगे।