खबर दस्तक
दरभंगा :
राजद नेता एवं कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश निषाद के अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव के संचालन में आयोजित हुई। यह बैठक आगामी 16 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल का अभिनंदन समारोह सह अतिपिछड़ा संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर किया गया था। बैठक के बाद कार्यक्रम के संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि मिथिला से राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को बनाए जाने पर पूरे क्षेत्र के लोगों में और खासकर अतिपिछड़ा समाज में काफी उत्साह का माहौल है। ऐसे में आगामी 16 जुलाई को उनका अभिनन्दन समारोह ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम को लेकर सभी जगह तैयारी चल रही है। 16 जुलाई को अतिपिछड़ा संवाद सह प्रदेश अध्यक्ष का नागरिक अभिनन्दन समारोह जिला मुख्यालय स्थित ऑडोटोरियम में दिन के एक बजे आयोजित होगा।
इस बैठक में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री मो. अली अशरफ फातमी, विधायक ललित कुमार यादव, पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद, पूर्व विधायक डा. फराज फातमी, मिट्ठु खेड़िया, भोला सहनी, अनिल झा, भोलु यादव, गंगा मंडल, यास्मीन खातून, राजा पासवान, मलिक मुखिया, रईस अहमद सिद्दीकी, हनुमान ठाकुर, गंगा राम गोप, शत्रुघ्न यादव उर्फ पन्ना यादव, सुभाष चंद्र राय, राशिद जमाल, किशोर कुमार प्रजापति, प्रवीण यादव, राम सुंदर कामत, सुवंश यादव, स्वाती देव, गणेश भारती, मिथलेश सहनी, सरोज मुखिया, गोपाल लाल देव, रामबाबू लाल देव, सुजीत गौरव आदि उपस्थित थे।