खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रड्डी जल रड्डी द्वारा जारी संयुक्त आदेश के तहत केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार पुलिस में “सिपाही” के रिक्त 19,838 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 16 जुलाई 20,23, 27,30 एवं 03 अगस्त 2025 को एकल पाली में 12.00 बजे मध्याह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक दरभंगा जिला के शहरी क्षेत्र स्थित 22 निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त परीक्षा को हर हाल में कदाचार मुक्त एवं सुचारूपूर्वक सम्पन्न होगा।
केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को कमश: जिला में उक्त परीक्षा का परीक्षा संयोजक एवं सहायक परीक्षा संयोजक नामित किया गया है। उक्त परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा तिथि को अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, दरभंगा सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर के परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (द०प्र०स०) की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा जारी करेंगे। केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक प्रत्येक परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 09.00 बजे तक निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे।
केन्द्राधीक्षक परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी पूर्व में ही कर लेंगे। प्रवेश पत्र पर जिस अभ्यर्थी की जो परीक्षा केन्द्र एवं तिथि आवंटित किये गये हैं, उन्हें उसी परीक्षा केन्द्र पर उसी तिथि को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति होगी। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी के साथ किसी भी प्रकार की लेखन सामग्री ले जाने पर निषेध रहेगा। यह केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। एक बेंच पर दो से अधिक अभ्यर्थी नहीं बैठेगे तथा एक बेच से दूसरे बेच की समानान्तर दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य होगी।