खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर में आज पावन श्रावण मास की पहली तिथि पर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह का आयोजन पारंपरिक विधियों के साथ किया गया, जिसमें बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर मेले की विधिवत शुरुआत की।
इस मौके पर मंच पर कई मंत्रीगण, विधायक और प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि 105 किलोमीटर की कांवर यात्रा एक बड़ी तपस्या है। गुलामी की मानसिकता को मिटाने के लिए लोग अपने घर और दुकानों पर ‘अजगैबीनाथ धाम’ लिखना शुरू कर दें, तो नाम बदलने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। पुल नहीं बनेगा, तो विकास के अन्य कार्य भी नहीं होंगे, लेकिन डबल इंजन की सरकार सब कुछ सुगम बनाएगी।
वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास हर हाल में होगा। उन्होंने घोषणा की कि सुल्तानगंज घाट से तारापुर होते हुए देवघर तक की सड़क को 200 करोड़ की लागत से फोर लेन बनाया जाएगा। इसके साथ ही मुंगेर-सुल्तानगंज और सुल्तानगंज-भागलपुर मार्ग पर मरीन ड्राइव जैसी सड़क का निर्माण होगा। अगले 18 महीने में पुल निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा इसके अलावा उन्होंने पर्यटन विभाग की मदद से रेलवे की 17 एकड़ जमीन पर स्थायी मेला परिसर बनाने और भविष्य में सुल्तानगंज में एयरपोर्ट निर्माण की भी घोषणा की श्रावणी मेला 2025 अब श्रद्धा के साथ-साथ विकास का नया अध्याय भी लिख रहा है।