खबर दस्तक
मधुबनी/अंधराठाढी :
बीते बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए मधुबनी जिले भर में उप चुनाव हुआ था। हुए उप चुनाव की शुक्रवार को प्रखण्ड विकास सह अंचल कार्यालय सभागार में मतगणना की गयी। प्रखण्ड की गंगद्वार, हरना, डुमरा, कर्णपुर एवं गौड अंधरा पंचायत में रिक्त सात वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच के पदों हेतु अधिसूचना के बाद 6 वार्ड सदस्य एवं एक वार्ड पंच पद एक मात्र प्रत्याशी रहने के कारण वे लोग निर्विरोध घोषित किए गए थे। गौड अंधरा पंचायत के वार्ड छह के वार्ड सदस्य पद के लिए चार उम्मीदवार मैदाने चुनाव में थे। इसके लिए गुजरे बुधवार को उपचुनाव हुआ था। मतगणना परिणाम के अनुसार कुमारी विन्दु को 142 संजीत कुमार राय 127 हीरा सदाय 84 एवं रामपरी को 28 मत मिले। कुमारी विन्दु को अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी संजीत कुमार राय से 15 मत अधिक मिले। उन्हे विजयी घोषित किया गया।
इस उपरांत प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन ने चयनित पंचायत प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र दिया। गौड़ अंधरा पंचायत में वार्ड छः की निर्वाचित कुमारी बिंदु के पति विश्वम्भर प्रसाद यादव इससे पूर्व लगातार तीन बार इसी वार्ड से सदस्य के पद को सुशोभित कर चुके है।