खबर दस्तक
मधुबनी/मधेपुर :
मधुबनी जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र स्थित मधेपुर पश्चिमी पंचायत के संगत चौक मदरसा मोहल्ला के निकट एक आवासीय घर के शौचालय की टैंक में बने तहखाना से पुलिस ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए शुक्रवार को भारी मात्रा में शराब बरामद कर जब्त किया। जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 130 लीटर 200 मिलीलीटर है। मधेपुर पश्चिमी निवासी जागेश्वर महतो के पुत्र संजय कुमार महतो के घर पुलिस ने छापेमारी कर यह शराब बरामदगी की कारवाई की है। पुलिस ने मौके से 28वर्षीय संजय कुमार महतो एवं पंडौल थाना क्षेत्र के उनके भांजे को, जो कमालपुर गांव निवासी बब्लू महतो के पुत्र 20वर्षीय गणेश कुमार महतो को भी मौके से शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि दोनों मामा-भांजा मिलकर शराब का भंडारण कर तस्करी किया करता था। उन्होंने बताया कि जब्त शराब में नेपाल राष्ट्र निर्मित गोरखा स्ट्रांग बीयर 500 एमएल का 15 केन, नेपाली देसी मामाश्री शराब 300 एमएल का 359 बोतल तथा 15 लीटर देसी चुलाई शराब शामिल है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कारवाई एसआई आनंद कुमार रजक, एसआई शालिनी कुमारी गुप्ता, एएसआई विकास कुमार सिंह ने पुलिस बलों के सहयोग से शुक्रवार दोपहर किया।
थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू ने बताया कि धराए दोनों शराब तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, और आगे की कारवाई भी की जा रही है।

