खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा के द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। किरण कुमारी ग्राम गोढ़ीयारी पंचायत राघोपुर बलाट ब्लॉक प्रखंड राजनगर जिला मधुबनी निवासी ने नियोजन पत्र निर्गत ना होने एवं सरपंच द्वारा हस्ताक्षर न किए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।
प्रखंड अंधराठाडी ग्राम पंचायत राज महरैल जिला मधुबनी के सविता देवी उप मुखिया के द्वारा पन्द्रहवी वित्तीय एवं षष्ठम वित्तीय से योजना अनियमितता से चलाई गई भुगतान पर रोक लगाने से संबंधित आवेदन दिया। ओआर 10 जलवाहा सीवीपट्टी मौजे शुभंकर पुर, बहरवन श्रीचंद्रपुर, नाजीरपुर में समस्त किसान परिवार के द्वारा नहर में जल प्रवाह नहीं होने से रैयत एवं गैर रयत किसान सिंचाई से वंचित रहने से संबंधित आवेदन दिया।
ग्राम मदनपट्टी पोस्ट जलसैन थाना रुद्रपुर जिला मधुबनी के आनंद मोहन भास्कर के द्वारा उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय मदनपट्टी के नामकरण भूमिदाता के नाम से अंकित करने के संबंध में आवेदन दिया।
गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं।
इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार,11 जूलाई 2025 को कुल 32 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह,अपर समाहर्ता, आपदा संतोष कुमार एवं जिला लोक शिकायत ए पदाधिकारी राजेश कुमार उपस्थित थे।