खबर दस्तक
मधुबनी :
अतिक्रमण को खाली करने को लेकर शहर के लोगो ने नगर निगम के आयुक्त को आवेदन दिया है। वार्ड संख्या 8,23 के दिनेश कुमार ने नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी को आवेदन देकर तिलक चौक से सुमंता होटल तक बन रहे सड़क व नाला को अविलंब रोक कर पहले सड़क को अतिक्रमण से खाली करवाने का आग्रह किया है। वीरेंद्र कुमार निधि ने भी नगर आयुक्त को आवेदन देकर वार्ड संख्या 24 में बन रहे सड़क के किनारे अतिक्रमण को खाली कराने का मांग किया है। निधि ने कहा कि अगर अतिक्रमण को खाली नहीं कराया गया, तो सड़क की चौड़ाई सात फुट से भी कम हो जाएगा, जबकि उक्त सड़क की चौड़ाई बारह फूट से ज्यादा है। सड़क के दोनों तरफ कुछ लोगों के द्वारा दुकान बना लिया गया है। वार्ड 24 के अजय कुमार झा ने भी बिना मापी के सड़क निर्माण नहीं कराने की मांग किया है।
इसी तरह वार्ड पार्षद रेखा नायक ने भी आवेदन देकर पहले सड़क से अतिक्रमण को खाली करवाने की मांग किया है। रेखा नायक ने कहा कि अभी जो सड़क बन रहा है, वह बिल्कुल ही गलत बन रहा है। अगर सड़क को चौड़ा नहीं किया गया, तो लोगों को आने जाने में बहुत ज्यादा दिक्कत होगा, साथ ही नाला का निर्माण में सही तरीके से नहीं हो रहा है। सड़क से तीन फिट हटाकर नाला निर्माण कराया जाय।
क्या कहते है आयुक्त :
इस बाबत नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी से जब बात किया, तो उनका कहना था कि सड़क के मापी को लेकर नगर निगम के अभियंता को कहा गया है, जितने जगह पर अतिक्रमण है, उसको खाली करवाया जाएगा।