खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में तस्करी पर सख्त नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की “A” समवाय, गंगौर के अंतर्गत बॉर्डर आउट पोस्ट अखराघाट के सतर्क जवानों ने शुक्रवार सुबह लगभग 05:30 बजे एक बड़ी कारवाई को अंजाम दिया गया है। यह कारवाई भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या-293 से लगभग पांच सौ मीटर भारत की ओर विशेष नाका ड्यूटी के दौरान की गई। इस दौरान भारी मात्रा में नेपाली शराब एवं दो वाहन बरामद किए गए हैं। जब्त किए गए नेपाली शराब दिलवाले सोफी 300एमएल की 870 बोतल, कुल मिलाकर 261 लीटर, साथ में एक ग्लैमर मोटरसाइकिल, एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल जब्त किया।
बताते चलें कि इस तस्करी में किसी कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जब्त किए गए नेपाली शराब और मोटरसाइकिल को अग्रिम कारवाई हेतु संबंधित थाने को सौंपने की तैयारी है।

