खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले में भारत -नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के द्वारा भारत सरकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का आयोजन सीमा चौकी कमला के कार्यक्षेत्र में आने वाले गांव खजौली में किया गया, जो कि कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस चिकित्सा शिविर का नेतृत्व डॉ. मंजीत भाटिया 48वीं वाहिनी जयनगर ने किया है। शिविर के दौरान स्थानीय ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यकतानुसार दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। साथ ही डॉ. मंजीत भाटिया के द्वारा वर्तमान मौसम में होने वाली आम बीमारियों एवं उनके रोकथाम के उपायों की जानकारी भी ग्रामीणों को प्रदान की गई। इस मानव चिकित्सा शिविर में कुल 116 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया है। कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “सशस्त्र सीमा बल केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा ही नहीं करती, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों के कल्याण और सहयोग हेतु भी निरंतर प्रयासरत करती रहती है।”
वहीं, ग्रामीणों ने इस आयोजन के लिए सशस्त्र सीमा बल का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी शिविरों के आयोजन की मांग की है।