खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर स्थित डी.बी. कॉलेज में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बीते कई दिनों से छात्र सुविधा कैंप का सफल आयोजन किया जा रहा है, जिसका लाभ सैकड़ों छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। यह कैंप छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, फॉर्म भरने में सहायता, मार्गदर्शन, एवं समस्याओं के समाधान हेतु चलाया जा रहा है। इस पहल की शुरुआत महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार के नेतृत्व में किया गया है।
बताते चलें कि एवीबीपी लगातार छात्र हितों में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रही है।
गौरतलब हो कि एवीबीपी की इस सफल एवं सकारात्मक पहल को अब कुछ तथाकथित छात्र संगठनों ने भी अपनाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में एवीबीपी एवं छात्र संघ की ओर से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है कि कम से कम देर से ही सही, छात्र हितों के मुद्दे को समझने का प्रयास तो किया जा रहा हैं।
हालांकि, इन प्रयासों के पीछे जो बौखलाहट और तात्कालिक प्रेरणा नजर आ रही है, वह इस बात को साफ दर्शाता है कि एवीबीपी की पहल कितनी प्रभावी रही है। हमारा उद्देश्य हमेशा छात्र सेवा और विकास है, न कि प्रतिस्पर्धा। जो लोग आज हमारी नकल कर रहे हैं, उन्हें हम यही कहना चाहेंगे “सच्चे प्रयासों की प्रेरणा बनना गर्व की बात है।” एवीबीपी भविष्य में भी इसी तरह के अन्य छात्र हित में कार्य करता रहेगा और सभी को साथ लेकर एक सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए तत्पर रहेगा।
बता दें कि लगातार मेहनत कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डी.बी. कॉलेज, जयनगर की इकाई में शामिल रौनक कुमार, निखिल पासवान, आदर्श मोनू सिंह, विवेक पूर्वे, रवि सिंह, आलोक सिंह, अनुज कपड़ी, अमन गिरी, चंदन पंडित, कृष्णा पंडित एवं अन्य छात्र-छात्राओं सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।