खबर दस्तक
मधुबनी/रहिका :
मधुबनी जिले के रहिका थाना पुलिस ने 35 कांड में जप्त देशी नेपाली व विदेशी अंग्रेजी शराब कुल 1493.355 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया।
मौके पर रहिका राजस्व अधिकारी अर्चना कुमारी व अपर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, एएसआई मो. मोईन के समक्ष जेसीबी के माध्यम से गढ्ढा खोदकर कांड में जप्त देशी व विदेशी अंग्रेजी शराब को जेसीबी के माध्यम से शराब के बोतल को फोड़कर गढ्ढा में रख कर पुनः मिट्टी से भर दिया गया। इस प्रकार देशी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि 35 कांडो मे जप्त देशी नेपाली 1369.5 लीटर व विदेशी शराब शराब102.855 लीटर, चुलाई 21लीटर कुल शराब की मात्रा 1493.355 लीटर बरामद किया गया था। उसी कांड में जप्त शराब का विनष्टीकरण किया गया।
इस मौके पर उपस्थित चौकीदार ललित पासवान, अनिल पासवान, नित्यानंद पासवान, अमित पासवान के साथ अन्य चौकीदार सहित पुलिस बल मौजूद थे।