खबर दस्तक
मधुबनी/हरलाखी :
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के जिरौल गॉव में बिहार सरकार के बृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद से ही पेंशनधारियों में खुशी की लहर है। अब तक उन्हें 400 प्रति माह का पेंशन मिलता था, जिससे वृद्ध पेंशनधारी अपनी दवा भी नहीं खरीद पा रहे थे। अब पेंशन बढ़कर 1100 हो जाने से पेंशनधारी राहत की सांस ले रहे हैं। उनका मानना है कि अब वह जरूरत की वस्तुएं एवं दवा भी खरीद पाएंगे। परिवार पर दबाव भी कम होगी। निम्न आय वाले परिवार के बृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारी के लिए यह घोषणा संजीवनी का काम कर गई है। उन्हें उम्मीद थी कि सरकार उन्हें 2000 रुपए प्रति माह की पेंशन देगी, लेकिन 1100 प्रति माह पेंशन मिलने से भी वे संतुष्ट है।
उन्हें लग रहा है कि अनिवार्य आवश्यकताओं की पूर्ति कुछ हद तक की जा सकती है। वृद्धावस्था में उनके लिए एक मजबूत सहारा बनकर या पेंशन खड़ा हुआ है। एक बृद्ध पेंशनधारी ने बताया कि पूर्व में हमें 400रूपए प्रति माह के पेंशन मिलते थे। पेंशन आने की तिथि भी निश्चित नहीं थी। इससे हमें सामने वालों के पास उधार मांगने पढ़ते थे। जब पेंशन आता था, तब उनकी उधर को चुकता करते थे। लेकिन अब जब सरकार ने यह घोषणा की है कि उन्हें प्रतिमाह 10 तारीख को 1100रुपए पेंशन मिल जाएगी, तो हम काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
मोके पर पेंशनधारी ग्रामीणों में फूलकुमारी देवी, माया देवी, सिया देवी, राम बटी देवी, शेल देवी, ईशर देवी, सावित्री देवी, रिंकी देवी, जोहरी देवी, मंजुला देवी, जानकी देवी, पलटी देवी, खुशमा देवी, मांझी यादव, रामदयाल यादव, कारी यादव, कोशिला देवी, राम उदगार यादव समेत अन्य कई ने ख़ुशी जाहिर की है।

