खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां एसएसबी समवाय अर्राहा के जवानों ने बुधवार की रात योगिया बुधौरा गांव के बीच पीलर संख्या-265/4 के भारतीय सीमा समीप 42 बोतल अंग्रेजी शराब लदे मोटरसाइकिल सहित बाइक चालक को पकड़ा।
पूछताछ के दौरान पकड़ा गया शराब धंधेबाज ने बताया कि वे महुआ गांव का रहने वाला है, जो अपने रिश्तेदारी के यहां से घर वापस लौट रहा था।
पकड़े गए शराब तस्कर ने अपना पहचान 26वर्षीय अमरेन्द्र कुमार यादव पिता मंचित लाल यादव के रुप में दिया। उन्होंने बताया कि खजौली थाना क्षेत्र के महुआ एकडारा गांव का रहने वाला हूं।
थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने एसएसबी समवाय अर्राहा के सहायक उपनिरीक्षक भगवत नाथ गोस्वामी के आवेदन के आलोक में 10 जुलाई 2025 को कांड संख्या-238/25 अंकित कर आरोपी अरविंद कुमार यादव को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया है।