खबर दस्तक
मधुबनी :
अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई के आव्हान पर पूरे जिला के सभी मेडिकल एवं सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉय अपनी मांगो के समर्थन में हड़ताल पर रहे। इसकी जानकारी बीएसएसआर यूनियन के जिलाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव ने दिया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. के.के. झा ने बीएसएसआर यूनियन के साथी सत्य प्रकाश, अखिलेश सिन्हा, संजीव रंजन और अंकित श्रीवास्तव को हड़ताल के समर्थन में अपनी सहमति दिया।
संघ ने डॉक्टरों द्वारा दिये गए समर्थन पर आभार व्यक्त किया। हड़ताल की मुख्य मांग केंद्र सरकार से की गई है। मुख्य मांगों में चार श्रम कानूनों को खत्म करने और एसपीई अधिनियम, 1976 को लागू करने, बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाने, सरकारी अस्पतालों में मेडिकल प्रतिनिधियों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटाने और काम करने का अधिकार सुनिश्चित करने, दवाओं सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम करने, आत्मनिर्भरता के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की फार्मा कंपनियों को पुनर्जीवित करने, नकली दवा निर्माताओं के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करने, सेवानिवृत्त बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए 9000 रुपये न्यूनतम पेंशन घोषित करने की मांग है।
संगठन का राज्य सरकार से मांगों में केंद्र सरकार द्वारा घोषित बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए 26910 रुपये न्यूनतम वेतन लागू करने, बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए आठ घंटे का कार्य शेड्यूल 9बजे से 6बजे तक सख़्ती से लागू करने एवं नियोक्ताओं से संघ की मांगें में बिक्री से संबंधित उत्पीड़न को रोकने, गैजेट द्वारा ट्रैकिंग और निगरानी के माध्यम से गोपनीयता में कोई घुसपैठ नहीं करने की मांग की गई।
हड़ताल में बीएसएसआर यूनियन के दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया।
इनमें जिला सचिव अरुण पाण्डेय, सत्य प्रकाश, संजीव रंजन, अखिलेश कुमार, अजीत कुमार, नीरज कुमार, अमलेश कुमार, सिकंदर कुमार, दिनेश, अवनीश, कुमार, मुकेश कुमार, कृष्ण कुमार, मोहन कुमार, लोकेश कुमार, कृष्णा कुमार, रंजीत कुमार, राजा और अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

